India T20I captain Harmanpreet Kaur has accepted that India's domestic cricket lags far behind those of Australia and England but hopes that increased focus on players' fitness will produce rich dividends in the future. Kaur, who's is fresh of a great T20 World Cup campaign in Australia leading India into the final, also accepted that being "5-6 years behind" powerhouses Australia and England has been a real impediment in the team's progress.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साफ तौर पर ये मान लिया है कि भारत फिलहाल पीछे है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तुलना में टीम इंडिया इस समय पांच-छह साल पीछे हैं. और टीम को उनके जैसा होने में अच्छा ख़ास समय लग जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में हुए महिला टी20 विश्वकप के फाइनल तक टीम इंडिया ने सफर तय दिया था. जहाँ, खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह से पटका था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर पांचवीं बार और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था. हालंकि. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप में अपनी जगह बनाई थी. हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि भारत का घरेलू ढांचा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से पांच-छह साल पीछे है.
#HarmanpreetKaur #TeamIndia #BCCI